Explore the rich history, culture and achievements of the Yadav community
यादव महासभा का गठन इस उदेश्य से किया गया है ताकि सभी यादव भाई-बहन, यादव समाज के गौरव शाली इतिहास को जान सके और साथ ही यह भी जान सके की आज की युवा यादव पीढियां क्या कर रही है और किस तरह समाज और देश के लिए यादव समाज कार्य कर रहा है | साथ ही साथ यादव महासभा का उद्देश्य देश और दुनिया के सभी यादव भाइयों -बहनों को एक ऐसा मंच प्रदान करने की कोशिश करना है, जहाँ से वो अपनी समस्याओं और सफलताओं ,दोनों ही चीजों को दुनिया के सामने रख सकें । यह महासभा देश और दुनिया के सभी यादव भाइयों और बहनों को एक साथ लाने का प्रयास करती है ताकि वे अपनी समस्याओं और सफलताओं को दुनिया के सामने रख सकें।
सफलताओं की जानकारी (यहाँ क्लिक करें ):
हमें जानकारी दें आपके आस-पास,परिवार या दोस्तों में किसी यादव भाई ने कोई अच्छा काम किया है या उन्होंने अपने जीवन में कोई अच्छा मुकाम हासिल किया है | जैसे की यदि कोई आपके परिवार में डॉक्टर,इंजिनियर , या खेल कूद या किसी भी और चीज़ में अच्छे ही तो हमें जानकारी दें |
Contact Us
Phone
info@yadavmahasabha.com
+91 1234567890